आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
10 अप्रैल।कुल्लु के निरमंड में पुलिस द्वारा बेहरमी से पीटे गए पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए पूरे प्रदेश से पत्रकार एकजुट होना शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी के तहत बिलासपुर में जिला पत्रकार संघ के बैनर तले पत्रकार एकत्रित हुए और एक स्वर में इस मामले की निष्पक्षता से जांच तथा दोषी पुलिस कर्मियों तथा अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाने की मांग उठाई है। वहीं जिला पत्रकार संघ के जिला प्रधान राम सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है कि यदि शीघ्र ही इस मामले में कार्यवाही नहीं होती है तो संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार सुखविंद्र सिंह सुक्खू से मिलेगा तथा शीघ्र न्याय की गुहार लगाएगा। इससे पूर्व जिला पत्रकार संघ के सदस्य स्थानीय परिधि गृह में एकत्रित हुए और शांति से मार्च करते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर डीसी बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के माध्यम से मुख्यमंत्री तथा पुलिस महानिदेश को ज्ञापन प्रेषित किया गया। मीडिया में अपनी बात रखते हुए जिला प्रधान राम सिंह ने कहा कि कुल्लु पुलिस द्वारा किया गया यह कृत्य लोकतंत्र के चैथे स्तंभ परह हमलाहै। एक पत्रकार को न सिर्फ उसके काम करने में बाधा पहुंचना बल्कि अमानवीय तरीके से पीटना असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि पुलिस संवैधानिक तरीके से पत्रकार के साथ बातचीत और कार्यवाही कर सकती थी, लेकिन इस प्रकार पीटना कानून के खिलाफ है। प्रधान राम सिंह ने कहा कि पूरे जिला भर से आए पत्रकार आज पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने के लिए एकत्रित हुए हैं।उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित पत्रकारों को न्याय नहीं मिलता है, जिला पत्रकार संघ अपना संघर्ष जारी रखेगा। प्रधान राम सिंह ने जिला व प्रदेश के पत्रकारों से अपील की है कि ऐसे नाजुक समय में सभी को एक मंच पर आना चाहिए ताकि इस प्रकार की घटनाओं की पुनर्रावृति न हो।