कुलदीप सिंह पठानिया ने किया पुलिस थाना सिंहुता व डीएसपी कार्यालय चुवाड़ी का शुभारंभ

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

02 जनवरी।हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पुलिस थाना सिंहुता व उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय चुवाड़ी का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस चौकी सिंहुता को पुलिस थाना में स्तरोन्नत करना इस क्षेत्र के लोगों की चिरलंबित मांग थी जिसके लिए प्रदेश की वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही इस पर आवश्यक कार्रवाई शुरू करते हुए इसी वित्त वर्ष के दौरान न केवल सिंहुता पुलिस चौकी को पुलिस थाना में स्तरोन्नत किया बल्कि चुवाड़ी को डीएसपी कार्यालय की सौगात भी दी। इसके अलावा हटली में पुलिस चौकी को भी प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित कर दिया गया है जिसे अतिशीघ्र शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जहां पूर्व में पुलिस चौकी सिंहुता में विभिन्न वर्गों के 32 पद स्वीकृत थे वहीं पुलिस थाना बनने के पश्चात यहां पर 44 पद सृजित होंगे। इसके अलावा चुवाड़ी में डीएसपी कार्यालय खुलने से वहां पर डीएसपी के अलावा लगभग पांच अन्य पद भी सृजित होंगे।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के मध्य नजर प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था स्थापित करना परम आवश्यक है तथा इसी के मध्य नजर समूचे प्रदेश सहित भटियात विधानसभा क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था में सुधार करने के दृष्टिगत पुलिस विभाग को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस विभाग का सुदृढ़ीकरण भविष्य में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की भटियात विधानसभा क्षेत्र पर विशेष कृपा दृष्टि है तथा उनके द्वारा इस क्षेत्र की सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सहित सभी मांगों पर सदैव सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाता है। कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि भटियात विधानसभा क्षेत्र की पड़ोसी राज्य पंजाब व जम्मू और कश्मीर के साथ सीमा लगती है इसलिए सुरक्षा, कानून व्यवस्था बनाए रखने के अलावा व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए इस क्षेत्र में पुलिस विभाग का सुदृढ़ीकरण परम आवश्यक है तथा भविष्य में भी इसके लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला चंबा में पुलिस विभाग एसपी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशानुसार बेहतर कार्य कर रहा है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र ही चुवाड़ी तथा सिंहुता में मिनी सचिवालय भवनों का निर्माण शुरू किया जाएगा ताकि इन दोनों स्थानों पर सभी विभागों के कार्यालयों को एक ही छत के नीचे स्थापित कर क्षेत्र के लोगों को लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जोत क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि इस क्षेत्र में लोगों को अधिक के अधिक रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।इससे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत करते हुए सिंहुता में पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने तथा उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी में डीएसपी कार्यालय आरंभ करवाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को हिमाचली परंपरा के अनुरूप शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया। अभिषेक यादव ने बताया कि सिंहुता पुलिस थाना के अंतर्गत इस क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायतों की लगभग 40 हजार की आबादी है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना सिंहुता बनने से अब लोगों को चुनावों के दौरान अपने हथियार जमा करवाने के अलावा चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी अब चुवाड़ी नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उन्हें यह सुविधा अब पुलिस थाना सिंहुता में ही उपलब्ध होगी। इसके अलावा पासपोर्ट बनवाने संबंधी प्रक्रिया के दौरान चरित्र वेरीफिकेशन का कार्य भी पुलिस थाना सिंहुता में ही होगा।इस अवसर पर राज्य वन निगम के निदेशक कृष्ण चंद चेला, भटियात ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक राज कुमार चंबयाल, ग्राम पंचायत सिंहुता के प्रधान अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी महेला, एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, डीएसपी चुवाड़ी योग राज चंदेल, अधीशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेन्द्र चौधरी, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग राकेश ठाकुर, अधिशासी अभियंता एचपीएससीबीएल पंकज राठौर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय क्षेत्र वासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *