आवाज ए हिमाचल
18 दिसंबर: पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों ने अपनी अपनी दावेदारियां जतानी शुरू कर दी हैं । पंचायत से नगर पंचायत बनी शाहपुर में भी दावेदारियों का सिलसिला शुरू हो गया है । 7 सदस्यों वाली इस नगर पंचायत में चार वार्ड सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित हैं जबकि एक-एक वार्ड एससी तथा एसटी (पुरुष वर्ग) के लिए आरक्षित हुए हैं ।
केवल एक ही वार्ड (वार्ड-7, मझियार) अनारक्षित है । नगर पंचायत के वार्ड-4 (आरक्षित एसटी वर्ग पुरुष) से कुलदीप ठाकुर (उर्फ कुल्लु भाई) ने अपनी दावेदारी पेश की है । आवाज ए हिमाचल से एक विशेष भेंट में कुलदीप ठाकुर ने बताया कि उन्होंने अपना जन सम्पर्क अभियान भी शुरू कर दिया है तथा उन्हें मतदाताओं का भरपूर समर्थन व प्यार मिल रहा है । कुलदीप का कहना है कि यदि वह चुनाव जीतते हैं तो वह शाहपुर नगर पंचायत को बुलन्दियों पर ले जाने का प्रयास करेंगे ।