आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में विज्ञान विभाग में तीन महिला प्रोफेसर के बीच कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज प्राचार्य को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा। दो महिला प्रोफेसर ने एकपक्षीय कार्रवाई पर प्राचार्य की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, प्रधान सचिव शिक्षा और निदेशक शिक्षा विभाग से भी की है। मामले की जांच का जिम्मा हमीरपुर कॉलेज के प्राचार्य ने कॉलेज के महिला शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को सौंपा है। इससे भी दोनों महिला प्रोफेसर संतुष्ट नहीं हो पाई हैं। उन्होंने मामले की जांच किसी अन्य निष्पक्ष एजेंसी से करवाने की मांग की है।
दरअसल, बॉटनी और जूलॉजी विभाग के स्टाफ कक्ष में स्टाफ के बैठने के लिए सीमित कुर्सियां लगी हैं। गत दिवस बॉटनी विभाग की एक महिला प्रोफेसर अपने विभाग के बजाय जूलॉजी विभाग के स्टाफ कक्ष में बैठ गईं। इसके बाद से यह विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि कॉलेज का एक अन्य पुरुष प्रोफेसर इस मामले को बेवजह तूल दे रहा है। इसके चलते बात काफी बिगड़ चुकी है। उधर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रमोद पटियाल ने कहा कि यह संस्थान का आंतरिक मामला है। जल्द इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।