आवाज ए हिमाचल
ऊना। ऊना. कारगिल विजय दिवस से पहले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लिए बुरी खबर है. जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से एनकाउंटर (Kupwara Encounter) में हिमाचल प्रदेश का 28 साल का फौजी जवान शहीद हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फौजी जवान के गांव में मातम छा गया है।
सेना का जवान दिलावर खान जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात था। वहां पर सेना के सर्च आपरेशन के दौरान उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गया।
सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एस कालिया ने बताया कि दिलावर खान का पार्थिव शरीर गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे उनके पैतृक गांव लाया जाएगा और पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिलावर खान का तीन साल का एक बेटा है। बंगाणा के जवान की शहादत पर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित पूरी कैबिनेट और कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा, पूर्व विधायक देवेंद्र भुट्टो, जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, उपायुक्त जतिन लाल सहित ऊना जिला के सभी अधिकारियों ने शोक व्यक्त किया है।