आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
13 मार्च।एसीसी उद्योग से विस्थापित और प्रभावित हुए कुनणु व बलोह के ग्रामीणों ने शनिवार को दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक सांकेतिक धरना दिया ! धरने पर बैठे लोगो में रोष था कि 2 वर्ष पूर्व एडीएम बिलासपुर की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए।जिसमे स्पस्ट रूप से कहा गया था कि एसीसी माइनिग क्षेत्र गाँव कुनणु में एसीसी उद्योग ने अवैज्ञानिक तरीके से ब्लास्टिंग की है जिसकी वजह से मकानी में दरारे आ गई है और मकान गिरने की कगार पर है।सभी लोगो का कहना है कि एसीसी उद्योग वाले सभी नियमो को ताक पर रख कर रात को अवैज्ञानिक तरीके से ब्लास्टिंग करते है जो की गैर क़ानूनी है इसे बंद किया जाए और दो वर्ष पूर्व एडीएम बिलासपुर की अध्यक्षता में बनी कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए।करीब दो घंटे धरना चलने के बाद एसीसी की तरफ से माइनिग के प्रबंधक मौके पर पहुंचे और उन्होंने आश्वाशन दिया कि 16 मार्च को वह कुनणु गाँव में लोगो के साथ बैठक करेंगे जिसमे इस समस्या का कोई न कोई हल निकलने की कोशिश की जाएगी।जिसके बाद सभी लोगो ने इस बात को मानते हुए अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया। शनिवार को दो घंटे तक चले इस धरने में वार्ड सदस्य पंजगाई रजनी देवी , पूर्व वार्ड सदस्य सुनील गौतम , महिला मंडल प्रधान संतोष कुमारी , युवक मंडल सचिव पुरुषोतम , सुरेश गौतम , शिव गौतम , विजय गौतम , सुरेन्द्र , नन्द लाल , शिव राम बबुर राम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।