17 मई। उपमंडल घुमारवीं की कुठेड़ा पंचायत में करोना कर्फ्यू के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।कुठेड़ा बाजार को कंटेनमेंट जोन में आ चुका है,लेकिन बाबजूद इसके फिर भी न तो लोगों को कोरोना महामारी की कोई प्रवाह है और न ही कोरोना महामारी का डर। दूसरी तरफ प्रशासन भी कुंभकर्णी नींद सौ चुका है। पिछले दो दिनों से कुठेड़ा बाजार में लोग सरेआम करोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे है।सरकार द्वारा जहां 144 धारा लगाई गई है,वहीं पर लोग काफी संख्या में इकट्ठा हो कर इस धारा का उलंघन कर रहे है।
आपको बता दे कि इस दौरान घुमारवीं पुलिस ने कुछ निजी वाहन चालकों के चलान भी काटे मगर फिर भी जहां कोरोना महामारी की बात की जाए तो इस पंचायत में दिन प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ रहे है,लेकिन फिर भी लोगों में इस महामारी का कोई डर नही है।आपको बता दे कि कुठेड़ा बाजार तल्याणा चौक के पास लोगों का काफी आना -जाना लगा रहता है। कुठेड़ा बाजार में तीन बैंक और एक पोस्ट ऑफिस है और 10 के करीब सब्जी की दुकान है,वहां पर लोगों द्वारा कोरोना कर्फ्यू की धज्जियां उड़ती देख रही है।