आवाज़-ए-हिमाचल
………… शांति गौत्तम
10 नवम्बर : मोटिवेशन साइन क्रिएटर्स के बैनर तले बन रही कॉमेडी सीरीज़ के दूसरे एपिसोड की शूटिंग कुठाड़ के निकट श्यामाघाट गाँव में हुई जिसमें इस गाँव में इस एपिसोड के कई सीन फिल्माए गए |
इस कॉमेडी सीरीज के निर्माता और निर्देशक राजीव ने बताया कि ” सौ गल्लां री इक गल्ल ” के पहले एपिसोड की सफलता के बाद अब दूसरा एपिसोड फिल्माया जा रहा है जो जल्दी ही रिलीज़ किया जाएगा |
उन्होंने बताया कि इस सीरीज में ज्वलंत विषयों को मनोरंजनात्मक तरीके से फिल्माकर जनता तक पहुंचाया जाएगा ताकि लोगों में सकारात्मक सोच का संचार हो सके |
“सौ गल्लां री इक गल्ल” कॉमेडी के लेखक ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्ध रखने वाले दिनेश तंवर हैं और इस एपिसोड में कुठाड़ से सम्बन्ध रखने वाले योगेश, दिनेश ने मुख्य भूमिका निभाई है स्वयं इस कॉमेडी सीरीज के निर्माता निर्देशक राजीव भी अतिथि कलाकार के रूप में दिखाई देंगे |
उन्होंने श्यामाघाट गाँव के ग्रामीणों का उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों की प्रतिभा को प्लेटफ़ॉर्म देने के लिए वे हमेशा प्रयासरत रहेंगे साथ ही उन्होंने इच्छुक लोगों से आग्रह भी किया है कि वे भी उनके इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकते हैं |
आने वाले समय में उनका मोटिवेशन साइन क्रिएटर्स के बैनर धारावाहिक बनाने का भी विचार है जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं |