कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर पांच टनल यातायात के लिए शुरू, सबसे लंबी टनल दो किलोमीटर की

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

पंडोह। कीरतपुर-मनाली फोरलेन  पर मंडी जिला में हणोगी से झलोगी तक बनी पांच टनलों को शनिवार से ट्रायल रूप में यातायात के लिए खोल दिया गया। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्ट वरूण चारी सहित शाहपुरजी पलौनजी एएफ कॉन्स कंपनी और आईई कंपनी के अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे। बता दें कि इन टनलों को बीना किसी उदघाटन के लोगों की सुविधा के लिए खोला गया है। अभी कीतरपुर से मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का कार्य चल रहा है और भविष्य में इसे विधिवत उदघाटन के बाद यातायात के लिए खोला जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टूरिस्ट सीजन को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से इन टनलों को खोलने का अनुरोध किया था। प्रोजेक्ट मैनेजर रणजीत कुमार सिंह व एजीएम रंजित सिंह अत्री के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों और यहां काम करने वालों ने दिन रात कड़ी मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि फोरलेन के निर्माण कार्य को समयबद्व पूरा करने के लिए नियमित तौर पर जिला प्रशासन की एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक एनएचएआई वरुण चारी तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *