कीरतपुर-मनाली फोरलेन का उद्घाटन लटका

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को हिमाचल में कुल्लू आ रहे हैं। अपने एक दिन के दौरे के दौरान वह पिछले दिनों भारी बरसात से टूट चुके कीरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान गडकरी NHAI अधिकारियों को हाईवे की मरम्मत के लिए जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। सामरिक और टूरिज्म की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण कीरतपुर-मनाली फोरलेन हाईवे को जुलाई महीने के पहले हफ्ते में हुई भारी बरसात के कारण बड़ा नुकसान हुआ। खासकर मंडी जिले में पंडोह से आगे मनाली तक यह हाईवे बुरी तरह टूट गया जिसे ठीक करने में एक साल का समय लग सकता है। इसकी वजह से फोरलेन का उद्घाटन भी लंबे समय के लिए लटक गया।हालांकि पंजाब में कीरतपुर से मंडी जिले में नेरचौक तक इस फोरलेन हाईवे को बारिश से ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा। जहां-जहां लैंडस्लाइड हुआ था, NHAI के अफसरों ने उसे ठीक कर लिया है। इसके बाद ही NHAI ने कीरतपुर से नेरचौक तक हाईवे को गाड़ियों के लिए खोलने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।

इसे बहाल करने से पहले NHAI की एक्सपर्ट कमेटी हिमाचल आएगी। फोरलेन का जायजा लेने के बाद इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही हाईवे को खोलने या न खोलने का फैसला लिया जाएगा। ऐसे में संभव है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए कीरतपुर से नेरचौक के बीच हाईवे का उद्घाटन बरसात के बाद कर दिया जाएगा। हालांकि मनाली तक फोरलेन बनने में अभी लंबा समय लगेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *