आवाज़ ए हिमाचल
11 मार्च। किसान कांग्रेस के जिला प्रवक्ता सुशील कौल ने कहा सरकार की रीढ़ माने जाने वाले डिपो संचालक जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के हर व्यक्ति को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा भेजा गया राशन वितरित किया। लेकिन सरकार ने इनकी अनदेखी की है, आने वाले विधानसभा चुनाव में महंगी पड़ेगी। हलांकि खाद्य आपूर्ति मंत्री ने डिपो संचालकों को कोरोना काल में किये गए कार्य के बदले चौबीस लाख के करीब प्रोत्साहन राशि के तौर पर देने की घोषणा भी की थी। लेकिन सरकार ने आज तक प्रदेश के डिपो संचालकों को एक रुपया भी प्रोत्साहन के तौर पर नहीं दिया है।
सुशील कौल ने कहा कि जब से प्रदेश में सरकार बनी है प्रदेश डिपो संचालक बेरुखी के शिकार हुए हैं। सुशील कौल ने कहा सरकार उनकी समस्याओं की सुध ले एवं उन्हें कर्मचारी घोषित करे। अगर सरकार ने डिपो संचालकों की सुध नहीं ली तो आने वाले विधानसभा चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।