आवाज ए हिमाचल
17 जून। मोदी सरकार ने बुधवार को किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लेते हुए डीएपी पर दी जाने वाली सब्सिडी को 700 रुपए बढ़ा दिया है। अभी तक किसानों को 500 रुपए प्रति बैग की सब्सिडी मिलती थी। यानी अब किसानों को कुल मिलाकर 1200 रुपए प्रति बैग के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। इससे किसानों को डीएपी खाद पहले की तरह ही 1200 रुपए में मिलेगी और कंपनियों की तरफ से बढ़ाई गई कीमत का उन पर कोई असर नहीं होगा।
अभी तक सरकार डीएपी पर 500 रुपए प्रति बैग के हिसाब से सब्सिडी देती थी, जबकि डीएपी की कीमत 1700 रुपए प्रति बैग थी। इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल महंगा होने के चलते कंपनियों ने इसकी कीमत बढ़ाकर 2400 रुपए कर दी। इसकी वजह से किसानों को सब्सिडी के बाद भी 1900 रुपए चुकाने पड़ रहे थे। कंपनियों के इस फैसले से किसान सरकार के विरोध में उतर आए थे और सरकार पर सब्सिडी बढ़ाने का दबाव बनाया जा रहा था। डीएपी पर 700 रुपए सब्सिडी बढ़ाने से मोदी सरकार पर करीब 14775 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।