किश्तवाड़ में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद जवान को उधमपुर में दी अंतिम श्रद्धांजली

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जम्मू। किश्तवाड़ में सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उस पर सवार तकनीशियन तेलंगाना निवासी पी अनिल की मौत हो गई। शुक्रवार को उधमपुर में शहीद जवान को समर्पित पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को घर रवाना किया गया। समारोह में उत्तरी कमान प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बहादुर जवान सीएफएन (एवीएन टेक) पब्बल्ला अनिल को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम बहादुर को सलाम करते हैं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़े हैं।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल मिशन पर गया था, जो मढ़वा इलाके में नीचे गिर गया। यह इलाका भारी बर्फबारी के कारण जिला मुख्यालय से कटा हुआ है।

उत्तरी कमान मुख्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सुबह सवा 11 बजे ध्रुव हेलिकॉप्टर को किश्तवाड़ के मरुआ नदी में एहतियातन लैंडिंग करनी पड़ी। पायलटों ने तकनीकी खराबी की बात एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को बताई। इसके बाद एहतियातन लैंडिंग करने की प्रक्रिया शुरू की।

उबड़ खाबड़ स्थान तथा लैडिंग के लिए जगह के तैयार न होने की वजह से हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही तत्काल सेना के बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू कर दिया। घायलों को निकालकर तत्काल उधमपुर के कमान अस्पताल पहुंचाया गया। बचाव कार्य में स्थानीय लोगों ने भी मदद की। सूत्रों ने बताया कि कमान अस्पताल में इलाज के दौरान तकनीशियन ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल दोनों पायलट की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *