आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम, बीबीएन
26 फरवरी। नंदि प्रोजेक्ट के तहत हिमालय इंस्टिट्यूट की ओर से बद्दी के 4 स्लम क्षेत्र व 4 स्कूलों में दूसरा प्रोजेक्ट शुरू कर दिया गया है। बद्दी के निमंत्रण पैलेस के समीप सब्जी मंडी संडोली, नजदीक कोटला गांव के साथ झुगियों में रहने वाले प्रवासी कामगारों के अलावा बद्दी, संडोली, गुल्लरवाला व बिलांवाली स्कूल में प्रोजेक्ट का दूसरा चरण से शुरू किया गया है, जिसमें 4650 किशोरियों को मासिक धर्म और शारीरिक स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा।
संस्था की प्रतिनिधि किरण ने चारों स्कूलों में किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन और इंसीनरेटर मशीन भी स्थापित की गई हैं। वर्तमान में फरवरी तक चार स्लम क्षेत्र की 3102 लड़कियों और चार स्कूल की 1092 लड़कियों को प्रोजेक्ट के अंतर्गत से जोड़ा जा चुका है और मासिक धर्म तथा शारीरिक स्वच्छता के बारे में सामूहिक सत्रों, चर्चा व विडिओ क्लिप के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट के अंतर्गत किशोरियों को सेनेटरी नैपकिन भी बांटे जा रहे हैं, इसके तहत तथा अभी तक चार स्लम क्षेत्र की 1820 लड़कियों को सेनेटरी नैपकिन बांटे जा चुके है।
प्रोजेक्ट के पहले चरण में बद्दी के 3 स्लम और चार स्कूल की 3700 किशोरियों को मासिक धर्म और स्वछता के बारे में जागरूक किया गया था।