आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
11 अगस्त । किशोरावस्था शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (जुखाला) बिलासपुर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता डाईट प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने की । इस कार्यक्रम के दौरान जिला भर के 20 शिक्षको को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । डाईट प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने इस प्रशिक्षण शिविर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओ को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में सकरात्मक एवं उत्तरदायी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए सटीक , आयु , उपयुक्त तथा सांस्कृतिक दृष्टि से संबधित सुचना , स्वास्थ्य मनोवृति तथा कौशल विकसित करने में सक्षम बनाकर उन्हें सशक्त बनाना है ।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में संसाधन व्यक्तियों के रूप में विजय कुमारी , स्वास्थ्य शिक्षक मस्त राम , डा प्रकाश संख्यांन प्रवक्ता , एवं दिग्विजय मल्होत्रा प्रवक्ता डाईट ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हुए अपने बहुमूल्य विचार सभी शिक्षको को प्रदान किए तथा सुरक्षा उपाय को अपनाते हुए सभी अध्यापको ने इस कार्यशाला में भाग लिया । इस अवसर पर अनीता कुमारी प्रवक्ता , डा लक्ष्मीकांत , डा . दिनेश , रमेश , प्यार सिंह वर्मा तथा सचिन कुमार उपस्थित रहे।