किशनपुरा की नामी कंपनी ने रता नदी में फैंका बेस्ट कचरा

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल  
              शांति गौतम  ( बीबीएन )
09 दिसंबर। औद्योगिक क्षेत्र बददी स्थित किशनपुरा की एक नामी कंपनी ने नंदी में अपना कचरा प्रदूषण फैंक दिया। जिससे नदी का पानी दूषित हो गया है। लेकिन अभी तक इस पर प्रशासन आंखे मूद कर बैठा हुआ है। बता दें कि बददी नालागढ़ हाइवे पर बुड बैरियल के समीप रता नदी बहती है। इस नदी में किशनपुरा की नामी कंपनी ने अपना बेस्ट कचरा नदी में फैंक दिया। जिस कारण उस क्षेत्र के रहने वाले लोगों को बदबू के कारण एस जगह गुजरना भी मुश्किल हो गया है। इसके साथ ही नदी का पानी भी दूषित होने के कारण वह पानी जानवरों को पीने के लिए भी परेशानी खड़ी कर रहा हैै। किश्नपुरा के एक्स प्रधान करनैल सिंह गुरुदयाल सिंह, विक्की, ललीत, सुशील, गोलू हरविंद्र का कहना है किशनपुरा की एक नामी निजी कंपनी ने रता नदी में अपना कंपनी का बेस्ट कचरा फैंक दिया ।

जिसके कारण इस जगह पर बदबू ही बदबू फैल गई। उन्होंने बताया कि इस जगह पर गौशाला भी है। लेकिन नदी का पानी दूषित होने के कारण दूषित हो रहा है जिससे की जानवरों को पानी पिलाने में दिक्कतों हो रही है। उन्होंने बताया कि जब कंपनी से इस बारे में बात की गई तो कंपनीके अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी से बात कर रही है तभी रता नदी में अपने बेस्ट कचरे का फैंका गया है। लेकिन अभी तक प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से ज्लद ऐसी कंपनी पर कार्यवाही की जाएं ताकि नदी नालों को दूषित होने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *