आवाज ए हिमाचल
इतना ही नहीं गद्दी समुदाय के सहयोग से अपने मिशन की ओर बढ़ रही अंजलि ने चोटी पर पहुंच कर अपनी गद्दी डेस लुआंचड़ी पहन कर तिरंगा फहराते हुए पहाड़ की अन्य युवतियों को संदेश दिया है। अब अंजलि को प्रदेश सरकार से उम्मीद है कि उन्हें स्पांशरशिप मिल पाए और वह प्रदेश व देश के नाम रोशन करे। इससे पहले भी वह ऐसी ही कई चोटियों को चढ़ चुकी हैं।
अंजलि ने बताया कि गद्दी एजुकेशन मिशन स्पोर्ट जैम्स संस्था उन्हें सहयोग नहीं करती, तो शायद वह इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाती। उन्होंने बताया कि जो युवा देश समाज के लिए कार्य करते हैं और उन्हें किसी तरह की मुश्किल आती है, उसके लिए जैम्स संस्था काम कर रही है।