किरपालपुर में गांधी और शास्त्री जी को याद किया

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

               शांति गौतम ( बीबीएन )

02 अक्तूबर । इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल डेवेलॉपमेंट के सहयोग से हिमाचल खादी आश्रम कृपालपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में नालागढ़ के डीएसपी अमित यादव व पूर्व विधायक के एल ठाकुर नालागढ़  ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की जबकि कौरव तहसीलदार जयदेव शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आईजीडी संस्था द्वारा इस बार खादी  आश्रम परिसर में  कोविड 19 टीकाकरण केम्प भी आयोजित किया गया।

जिसमें 106 लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई गई। इस अवसर पर आईजीडी संस्था के परियोजना अधिकारी बलजिंदर सिंह ने बताया कि वे 2014  करीब सात वर्ष से से इस परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर रहा हैं जिसको ग्लेनमार्क फाउंडेशन सहयोग कर रही है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नालागढ़ साहित्य मंच नालागढ़ के कवियों द्वारा  गांधी जी एवम शास्त्री जी से सम्बंधित विषयों पर प्रभावी प्रस्तुतियां दी।

इस अवसर पर नालागढ़ साहित्य कला मंच के अध्यक्ष यादव किशोर गौतम ने लोगों से आग्रह किया कि गांधी जी और शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लें। नालागढ़ खादी आश्रम के प्रबन्धक शेषमणि पांडेय ने  बताया कि खादी आश्रम के माध्यम से काफी लोगों को रोजगार मिलता है। अगर हम खादी को अपनाते है तो इससे लोगों को रोजगार भी मिलता है। इस अवसर पर मास्टर सुरेंदर शर्मा, किरपालपुर पंचायत की पूर्व प्रधान सीमा चौधरी, शिवकुमार शर्मा, बाबू बंत रामायण पांडेय, हरि राम धीमान  सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *