आवाज़ ए हिमाचल
19 अक्तूबर। प्रदेश में दो दिन बारिश-बर्फबारी के बाद मंगलवार सुबह से मौसम खुल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 अक्तूबर तक कुछ भागों को छोड़कर अन्यों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान लगाया है। वहीं जनजातीय जिले किन्नौर व लाहौल-स्पीति बर्फबारी शुरू हो गई है । केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस में जा चूका है।
बर्फबारी से मनाली-लेह के साथ ग्रांफू-काजा नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हैं। इन जगहों पर फंसे सैलानियों व ट्रैकरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। शिंकुला, जंस्कर, कोकसर से लोसर और लोसर से चंद्रताल, कुंजुम पास मार्ग भी आगामी आदेशों तक बंद कर दिए हैं।