आवाज़ ए हिमाचल
किन्नौर। जिला के छोलतू स्थित जेएसडब्लयू के खेल मैदान में बुधवार को राज्य स्तरीय युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप (महिला एवं पुरूष) का शुभारंभ किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के समस्त जिलों के कुल 160 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप का उद्घाटन जेएसडब्ल्यू के प्रमुख कौशिक मलिक ने किया। इस अवसर पर जेएसडब्ल्यू के प्रमुख कौशिक मलिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं जेएसडब्लयू हाइड्रो एनर्जी द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 17 से 19 मई तक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रदेश भर से लगभग 160 लड़के व लड़कियां अलग-अलग भार वर्ग में अपना जौहर दिखाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लड़कों का चयन 12 से 18 जून को सिक्किम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए व लड़कियों का चयन 26 जून से 2 जुलाई को भोपाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए होगा। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव सुरिंदर शांडिल, ग्राम पंचायत पूनंग के प्रधान, उप-प्रधान व ग्राम पंचायत मीरु के प्रधान सहित अन्य उपस्थित रहे।