आवाज़ ए हिमाचल
15 नवंबर। जिला किन्नौर के सांगला-छितकुल संपर्क मार्ग पर गत दोपहर बाद बारातियों की एक आल्टो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 300 मीटर नीचे गिर गई, जिससे कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल में रैफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जिला के रोघी से बटसेरी बारात में जा रही।
कार सांगला-छितकुल संपर्क सड़क पर राजाल पानंग के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 300 मीटर नीचे बटसेरी संपर्क सड़क पर जा गिरी। हादसे में वाहन चालक रमेश कुमार (42) गांव रोघी घायल हो गया, जबकि अजय कुमार (40), किशोरी लाल (48), दोनों निवासी निचार खंड के रूनंग गांव, तथा मदन लाल (48) किल्बा, और जिया लाल रोघी की,
मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सांगला से एएसआई विजय शर्मा की अगवाई में आरक्षी मोहित, आरक्षी सुरजीत, आरक्षी मनमीत, आरक्षी अवे की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बटसेरी गांव के ग्रामीणों के सहयोग से चारो शवों को घटनास्थल से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के शव गृह में पहुंचाया।