आवाज़ ए हिमाचल
03 अगस्त । किन्नौर में इन दिनों रुक-रुक कर हो रही बारिश से एनएच-5 सहित संपर्क सड़क मार्गों पर जगह-जगह पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं। बीते दिन पूर्वनी झूला के पास एक गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक व अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक गाड़ी में अपने एक अन्य साथी के साथ अपने घर खदरा जा रहे था कि पूर्वनी झूला के पास गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गए जिससे गाड़ी पलट गई।
इस हादसे में चालक व उसके साथ वाला व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही रिकांगपिओ थाना से एएसआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ ले जाया गया जहां चालक को प्राथमिक उपचार के बाद शिमला रैफर कर दिया गया। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि किन्नौर जिला में भारी बरसात के चलते भू-स्खलन, सड़कों का टूटना, नदी-नालों में उफान और बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।