किन्नौर में चट्टानों की चपेट में आई बस

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

 

14 अगस्त । जिला किन्नौर में कुदरत का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन निगुलसरी के उसी स्पॉट पर एक और बस गिरती चट्टानों की चपेट में आ गई। इस हादसे में दो यात्री घायल हो गए। साथ ही बस को भी नुकसान पहुंचा है। सुंदरनगर डिपो की यह बस साढ़े चार बजे मंडी से रिकांगपिओ जा रही थी ।

तथा निगुलसरी के उसी ब्लैक स्पॉट पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरकर बस को जा लगे। जिससे बस में बैठी दो सवारियां घायल हो गयीं।  इन्हें तुरंत उपचार सीएचसी भावानगर ले जाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। प्रशासन की ओर से दोनों घायलों को पांच हजार की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। बस में 16 यात्री सवार थे।

एसडीएम भावानगर ने घटना की पुष्टि की है। दो दिन पहले निगुलसरी के समीप इसी स्थान पर पहाड़ी दरकने के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा वाहन चालक भी इस ब्लैक स्पॉट से निकलने से कतरा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *