आवाज़ ए हिमाचल
13 अक्टूबर।हिमाचल प्रदेश का किन्नौर सभी पात्र लोगों को कोविड-19 प्रतिरोधी टीका लगाने वाला देश का पहला जिला बन गया है। जिले में निर्धारित लक्ष्य के सभी व्यक्तियों को दोनों टीके लगा दिए गए हैं। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बुधवार को पत्रकार में बताया कि जिले के कुल 60,305 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे बुधवार को पूरा कर लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के पैरा मेडिकल स्टाफ ने जिले की विकट परिस्थितियों के बावजूद दोगरियों और कंडों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन दी।उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन और पंचायती राज संस्थाओं से जुडे़ जनप्रतिनिधियों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया। उन्होंने स्थानीय लोगों को भी अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी भी उपस्थित रहीं।