आवाज़ ए हिमाचल
17 अगस्त । किन्नौर के निगुलसरी में पहाड़ी दरकने से मलबे में दफन लोगों की तलाश जारी है और मंगलवार को मलबे में तीन और लोगों के शव मिले। शव घटनास्थल से करीब 150 मीटर नीचे ढांक में थे। इसी के साथ हादसे में अब मरने वालों की संख्या 28 पहुंच गई है। प्रशासन ने दावा किया है कि मलबे में दबे सभी शवों को निकाल लिया गया है।
11 अगस्त को भावानगर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाई-वे-5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी बस, ट्रक, दो कारों और अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गई थीं जिससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि बस के यात्रियों समेत अन्य लोग मलबे में दब गए थे। घटनास्थल पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी है।