आवाज़ ए हिमाचल
06 सितम्बर । पहाड़ों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। निगुलसरी में पहाड़ दरकने से कई मासूम जिंदगियां अकाल मृत्यु का शिकार हो गई थी । एक बार फिर ऐसा ही मौत का पहाड़ ज्यूरी से किन्नौर के बीच एनएच-पांच पर सोमवार सुबह दरका। गनीमत की बात यह रही कि इस पहाड़ दरकने की भनक पहले ही लोगों को लग गई जिस कारण लोगों ने एनएच पर ट्रैफिक को रोक दिया और बड़ा हादसा होने से टल गया।
पूरा पहाड़ एनएच-5 को अपने साथ ले गया। एकाएक एनए पर पत्थर गिरने शुरू हुए और देखते ही देखते पूरा पहाड़ धंस गया। बड़े-बड़े पत्थर पहाड़ के साथ नीचे की तरफ आए। जिस तरह से निगुलसरी में पहाड़ ने अपनी दिशा बदल ली थी वह बड़े हादसे का कारण बना। जैसे ही पहाड़ दरका लोग अपनी जान बचाने के लिए मौके से भागे। ऊपरी शिमला के पहाड़ भी लगातार खिसक रहे हैं जो हादसों को बुलावा दे रहे है।