आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो,किन्नौर
15 दिसंबर।हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला तहसील के बटसेरी संपर्क मार्ग पर बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसा सोमवार देर शाम 9 बजे पेश आया। घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें सांगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार देने के बाद खनेरी अस्पताल रामपुर रेफर कर दिया गया है। सांगला पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार बोलेरो कैंपर एचपी 06-9485 में सवार पांच लोग बटसेरी से मीरू शादी समारोह में जा रहे थे। बटसेरी संपर्क मार्ग पर अनियंत्रित होकर गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। इस हादसे में रणवीर पुत्र सुख राम सिंह (25) गांव बटसेरी, गोपाल सिंह पुत्र केसरू राम गांव डोबी डाकघर करतोट तहसील रामपुर जिला शिमला की मौके पर मौत हो गई है।
वहीं घायलों में रोहित कुमार पुत्र प्यारे (21), सुंदर कुमार पुत्र वीर सिंह (29) गांव बटेसरी तहसील सांगला और तीसरा कहान सिंह पुत्र कुंभदास (33) गांव बाडा डाकघर करतोड तहसील रामुपर शामिल हैं। इससे पहले सांगला थाने से एएसआई विजय कुमार, मुख्य आरक्षी नीरज कुमार, सरजू राम, विजेंद्र, आरक्षी मोहित, सूरज और विनोद ने बटसेरी गांव के ग्रामीणों की मदद से घायलों को सांगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। रोहित और सुंदर की हालत गंभीर होने दोनों को खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कहान सिंह का सांगला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
उधर, एसपी किन्नौर एसआर राणा ने हादसे की पुष्टि की। कहा कि पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया है।