आवाज़ ए हिमाचल
रिकांगपिओ। गत दिनों रामपुर के रचोली में किन्नौर की दो लड़कियों से तीन युवाओं ने रास्ता रोक छेड़खानी व मारपीट की। इस घटना को लेकर सोमवार को किन्नौर जिला के कई संगठनों व प्रतिनिधियों ने डीसी किन्नौर को ज्ञापन सौंपा।
मीरू पंचायत के नेतृत्व में एकत्रित संगठनों ने ज्ञापन में कहा कि जनजातीय क्षेत्रों की बालिकाओं के साथ हुई छेड़छाड़ व मारपीट की गई है। ऐसी संगीन घटना पर रामपुर पुलिस द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जबकि पीड़ित बालिकाओं के साथ तीनों लड़कों ने छेड़खानी व मारपीट करने के साथ यह भी कहा था कि तुम किन्नौर के रहने वाले हो, तुम्हारा यहां कोई नहीं हैं।
पंचायत प्रधान नरेंद्र नेगी सहित पीड़िता की मां भारती देवी ने कहा कि तीनों दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और उनके विरुद्ध अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं भी लगाई जानी चाहिए। अगर उन अभियुक्तों के विरुद्ध कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो हमें अंदेशा है कि भविष्य में भी हमारे किन्नौर के बालक-बालिकाएं रामपुर में अध्ययनरत है उनके साथ भी ऐसी और घटना घटित हो सकती है।
प्रतिनिधि मंडल ने उपरोक्त सभी तथ्यों को मद्देनजर रखते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम व जान से मारने की धमकी की धाराएं लगाकर पूरे मामले की जांच किसी राजपत्रित अधिकारी से किए जाने की मांग की, ताकि दोषियों को सजा हो सके।