काशी में गंगा ने लिया रौद्र रूप

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल 

 

 

11 अगस्त । गंगा के रौद्ररूप ने काशी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं और घाटों से काफी आगे निकल चुकी गंगा की धारा अब सड़कों पर प्रवाहित हो रही है।  62 सेंटीमीटर ऊपर बह रहीं गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ाव जारी है। हालत इतने खराब हो चुके हैं कि अब पानी शहर की ओर बढ़ता जा रहा है।

इससे कई जगहों पर आवागमन बाधित है तो कई जगहों पर कालोनियों में पानी भरने की वजह से लोग घर छोड़कर दूसरे जगहों पर रहने को मजबूर हैं। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार गंगा इस समय खतरे के निशान 71.26 से 62 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है।

आने वाले समय में जलस्तर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से ही बनारस में भी गंगा में बढ़ाव जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *