कालिया के आरोप से गरमाई सियास; बोले- 14 करोड़ में बिक गया गगरेट विधानसभा क्षेत्र का टिकट 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक राकेश कालिया ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव में गगरेट सीट के टिकट की एवज में 14 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। हालांकि कांग्रेस ने इस आरोप को मिथ्या करार दिया है। गगरेट विधानसभा सीट का टिकट नहीं मिलने से खफा श्री कालिया ने पिछली 25 अक्तूबर को कांग्रेस से किनारा कर लिया था और भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होने 12 नवबंर को होने वाले चुनाव के लिए टिकट की खरीद फरोख्त में कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का नाम लिया है। घोटाले पर श्री कालिया के भाषण का वीडियो वायरल ने सनसनी मचा दी है, जिसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें टिकट से वंचित नहीं किया गया, बल्कि कांग्रेस ने इसे ऊंचे दाम पर बेच दिया है, वहीं पूर्व विधायक ने कहा मैं इस अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सका।

राजनेताओं के टिकट नकारे जाते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जिस तरह से उन्हें बेचा जाता है वह गंभीर मामला है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिलता है, वे अकसर इस तरह के बेतुके आरोप लगाते हैं। कालिया का यह आरोप झूठा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *