कालका शिमला एनएच् रोड पर अब पर्यटक निहारेंगे हरे भरे बाग़

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

19 अप्रैल। कालका-शिमला एनएच पर सुहाने सफर के साथ पर्यटक हिमाचल प्रदेश की वादियों को भी निहार सकेंगे। ग्रिल कंपनी परवाणू-चंबाघाट फोरलेन पर आधा दर्जन से अधिक पार्कों का निर्माण कर रही है। इनमें चार पार्कों का निर्माण कार्य करीब पूरा हो गया है। एनएच पर तैयार हरे-भरे पार्क पर्यटकों को लुभाने का कार्य करेंगे। कोटी, शमलेच, दत्यार समेत चक्की मोड़ के समीप पार्कों का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। दत्यार और शमलेच में तैयार पार्क में जिला प्रशासन और वन विभाग पौधे रोपेगा। वर्तमान में फोरलेन की सुंदरता को बढ़ाने के लिए परवाणू प्रवेशद्वार पर पर्यटकों को लुभाने और हिमाचल की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए कलाकृति बनाई है।


पार्कों के समीप वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था का भी ध्यान रखा गया है। यहां करीब 20 गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पार्किंग तैयार की गई है। पार्कों में औषधीय समेत अन्य कई किस्मों के फूलों के पौधे रोपे जा रहे हैं। पार्कों में शौचालय, पेयजल समेत अन्य कई व्यवस्थाएं की गई हैं। ग्रिल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में चार पार्कों का कार्य करीब पूरा हो गया है। परवाणू से चंबाघाट तक आधा दर्जन से अधिक पार्कों का निर्माण किया होगा। प्रवेश द्वार परवाणू, टनल, जिला कारागार के समीप हिमाचल की संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए कलाकृतियां भी बनाई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *