कार्यालय बंद करने पर भाजपा ने परवाणू ने किया विरोध प्रदर्शन,रोष रैली निकाल जोरदार नारेबाजी की

Spread the love

आवाज ए हिमाचल

यशपाल ठाकुर,परवाणू
15 जनवरी।प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान रोष रैली भी निकाली गई।यह रोष रैली परवाणू सेक्टर पांच दशहरा ग्राउंड से शुरू हो कर सेक्टर चार आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तक निकाली गई।यह प्रदर्शन प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा पूर्व डॉ डेज़ी ठाकुर व भाजपा युवा नेता रंजीत सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया,जबकि पूर्व स्वस्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कसौली विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार द्वारा खोले गए 6 उपस्वास्थ्य केंद्र,एक पशु चिकित्सालय,जल शक्ति विभाग का खोला गया डिवीजन और परवाणू सेक्टर 4 में लोगों की सहुलियत के लिए खोली गई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को रद्द करने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया गया।परवाणू भाजपा कार्यकर्ता भारी संख्या में रविवार को सड़कों पर निकले और प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ जम कर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की। इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सहजल, पूर्व प्रदेश महिला आयोग अध्यक्षा व वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ डेज़ी ठाकुर, पूर्व नप उपाध्यक्ष व पार्षद रणजीत सिंह ठाकुर, पवन धीमान, अनीता शर्मा, अवतार जम्वाल, केवल सिपहिया, विनोद ठाकुर, विनीत गोयल, रामध्यान सिंह, जिला परिषद सदस्य दर्पणा ठाकुर, अनिल शर्मा, ऋतू शर्मा, प्रभु व सैंकड़ों भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक डॉ राजीव सहजल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान जन हित में खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करना सही नही है तथा परवाणू भाजपा इसकी निंदा करती है। सहजल ने कहा कि सरकार जनता के लिए होती है और जो भी संस्थान पूर्व भाजपा सरकार द्वारा जनता के लिए खोले गए थे उन्हें गंदी राजनीति के तहत बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है। सहजल ने कहा कि जितने भी कसौली में संस्थान खोले गए थे, उन सब के लिए पूर्ण बजट का प्राबधान किया गया था तथा उन्हें सरकारी प्रक्रिया के आधार पर खोला गया था।इन संस्थानों में डॉक्टर और अधिकारियों ने ज्वाइन करना शुरू कर दिया था, जिसका लाभ लोगों को मिलने लगा था, परन्तु अचानक ही इन संस्थानों को बंद कर डॉक्टर्स और अधिकारियों को आदेश जारी कर यह कहना की कल से आप उन संस्थानों में नहीं जाएंगे सुखु सरकार का बड़ा ही शर्मनाक निर्णय है।राजीव सहजल ने कांग्रेस विधायक विनोद सुल्तानपुरी जनता के लिए खोले गए संस्थानों को बंद किए जाने पर एक बार भी निंदा नहीं की।सहजल ने सरकार को चेताते हुए कहा कि जितने भी संस्थान कांग्रेस सरकार द्वारा बंद किए गए उन्हें जनहित में सरकार दोबार शुरू करे अन्यथा सरकार को आने आने वाले दिनों में जनता का भारी विरोध झेलना पडेगा।पूर्व स्वास्थय मंत्री ने यह भी बताया कि भाजपा न्यायालय के माध्यम से भी कांग्रेस सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और जीतेगी भी।
इस अवसर पर डा डेज़ी ठाकुर ने भी कांग्रेस सरकार द्वारा लिए गए जनविरोधी फैसलों की जम कर निंदा की और सभी बंद किए गए संस्थानों को पुनः खोले जाने की मांग उठाई।
भाजपा पार्षद रंजीत ठाकुर ने कहा कि कई वर्षों से सेक्टर 4 में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी की मांग की गई थी,जिसे स्थानीय जनता के प्रयासों से राजीव सहजल के द्वारा खोला गया और उसमें ओपीडी भी शुरू हो गई थी,परन्तु कांग्रेस सरकार ने आते ही इसे बंद करवा दिया, जिसका सबसे अधिक नुक्सान यहां व आस पास में रह रहे बुज़ुर्गों को हुआ।रंजीत ठाकुर ने कहा कि यह डिस्पेंसरी दोबारा खुलनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *