आवाज ए हिमाचल
9 जनवरी। शहरी विकास विभाग में नियुक्त किए जाने वाले 19 कार्यकारी अधिकारी और सचिव के पदों के लिए 74 अभ्यर्थियों के बीच अंतिम मुकाबला होगा। राज्य लोक सेवा आयोग ने 27 सितंबर 2020 को ली गई लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। अब इन अभ्यर्थियों का पर्सनेलिटी टेस्ट होगा।
27 सितंबर को प्रदेश के 156 परीक्षा केंद्रों में नगर निकायों के कार्यकारी अधिकारी और सचिव के 19 पदों के लिए 53 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। कुल 15065 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 28158अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। लोकसेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि जल्द ही पर्सनेलिटी टेस्ट की तारीखों की सूचना अभ्यर्थियों को दे दी जाएंगी।