आवाज़ ए हिमाचल
29 अक्तूबर। अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर रुपया आज 11 पैसे मजबूत हुआ और 74.92 रुपये प्रति डॉलर हो गया। पिछले कारोबारी दिवस रुपया सात पैसे कमजोर होकर 75.03 रुपये प्रति डॉलर रहा था। कारोबार की शुरुआत में रुपया 11 पैसे की बढ़त लेकर 74.92 रुपये प्रति डॉलर पर खुला।
सत्र के दौरान यह 74.94 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक नीचे गिरा लेकिन बिकवाली होने से 74.76 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा। अंत में गत दिन 75.03 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 11 पैसे मजबूत होकर 74.92 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।