काम के बदले रात को ठहरने का ऑफर, हिमाचल के डिप्टी स्पीकर हंसराज की चैट वायरल

Spread the love

विधानसभा उपाधायक्ष ने चुराह कांग्रेस पर लगाया आरोप, पुलिस में मामला दर्ज

आवाज़ ए हिमाचल 

चंबा, 8 अप्रैल। हिमाचल के चुनावी साल में भाजपा के दामन में एक बहुत बड़ा दाग लग गया है। हिमाचल विधानसभा के डिप्टी स्पीकर की कथित चैट वायरल होने से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर मोबाइल के दो स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, इनमें कथित तौर पर दावा किया जा रहा है कि ये स्क्रीनशॉट्स विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज की चैटिंग के हैं, जिसमें वे किसी महिला के साथ बातचीत कर रहे हैं।

यहां तक चैंटिंग में ये दावा भी किया गया है कि भाजपा नेता हंस राज महिला को काम करने की एवज में रात को मिलने और ठहरने का ऑफर दिया। जानकारी के मुताबिक, यह कथित चैट स्क्रीन शॉट सबसे पहले युवा कांग्रेस चुराह के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ था। इस कथित स्क्रीन शॉट के माध्यम से चुराह के विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगे हैं।

इस मामले में विधानसभा उपाधायक्ष का कहना है कि चुराह कांग्रेस के लोगों के पास कोई और मुद्दा नहीं रह गया है, इसलिए यह लोग ओछी हरकतों पर उतर आए है। इस मामले में उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई है और जल्दी ही दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह कथित चैट स्क्रीन शॉट पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है और लोग विधानसभा उपाध्यक्ष से की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने लगे। कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीधे तौर पर पूछा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष महिला को आधी रात को बुला कर कौन सा विकास करना चाहते है।

उधर, कई महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर हंसराज की तुलना राम रहीम और आशा राम से कर दी है। खैर जो भी हो, लेकिन तथ्य खंगालने पर पता चला कि जिस आईडी या पेज से स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं वे अब सोशल मीडिया  पर नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *