आवाज़ ए हिमाचल
31 अगस्त । अफगानिस्तान से अमरीकी सेना की वापसी से ठीक एक दिन पहले बीते दिन इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने छह रॉकेट दागे। इनमें से पांच रॉकेट काबुल एयरपोर्ट को टारगेट कर छोड़े गए जिन्हें अमरीकी मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छठा रॉकेट एक रिहायशी इमारत से टकरा कर गिर गया।
देर शाम इन हमलों की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। संगठन ने अपने टेलिग्राम चैनल पर इसकी पुष्टि की है। इससे पहले 26 अगस्त को काबुल एयरपोर्ट पर हुए फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस खुरासान ग्रुप ने ली थी।