कानून व्‍यवस्‍था बिगाड़ने वालों पर कसेगा कानूनी शिकंजा, प्रदर्शन से पहले जान लें ये निर्देश

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

शिमला, 17 जून। हिमाचल प्रदेश में अग्निपथ योजना और नेशनल हेराल्ड मामले का विरोध करने वालों पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा। सीआइडी के एडीजीपी ने सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों, आईजी रेंज और अपनी सभी यूनिटों को इस संबंध में उचित निर्देश जारी किए हैं।

इसमें कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लें। किसी भी प्रकार के हालात से निपटने के लिए उचित कदम उठाएं, ताकि कानून और व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रभावी ट्रैफिक प्रबंधन प्लान तैयार करें, ताकि प्रदर्शन होने की सूरत में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे और लोगों को भी असुविधा न हो।

एडीजीपी ने सीआईडी की सभी यूनिटों को कहा है कि वे एडवांस में इंटेलीजेंस एकत्र करें। कहीं भी कोई घटना घटने की आशंका हो तो उसका एहतियात के तौर पर संज्ञान लें और इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दें।

इन निर्देशों से साफ है कि प्रदर्शन के दौरान कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी कानून अपने हाथों में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी के पक्ष में कई जगहों पर प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे ही धरने प्रदर्शन अभी प्रदेशभर में और हो सकते हैं। सीआईडी एडीजीपी ने प्रदर्शनकारियों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *