आवाज ए हिमाचल
28 मई। पुलिस सख्ती भी कर रही है और कड़ाई से नियमों की पालना भी करवा रही है। यही नहीं पुलिस जागरूक भी कर रही है और बार-बार कहने के बाद लोग कोविड-19 नियमों का उलंघन कर ही रहे हैं।ऐसे में पुलिस मोटर वाहन अधिनयिम का उल्लंघन करने वालों के भी चालान काट रही है और धूमपान निषेध अधिनियम के तहत भी चालान हो रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ने अपनी तरफ से चौकसी बढ़ा दी है। बाजारों में भी पुलिस लोगों को दो गज दूरी नियम का पाठ पढ़ाते दिख रही है तो कहीं पर लोग पुलिस का शांति से बोलना अनसुना कर रही है, एसे में पुलिस चालान काट रही है।
पुलिस अधीक्षक विमुक्त रंजन ने बताया कि पुलिस के सभी थाने व चौकियों की टीम अपना काम कर रही है। विमुक्त रंजन ने कहा कि पुलिस लोगों को जागरूक करने के साथ नियमों को न मानने वालों के चालान भी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 24 घंटे में 202 वाहनों के चालान करके 34400 रुपये जुर्माना वसुला है। वहीं धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत एक चालान काटकर 50 रुपये जुर्माना वसूला है। पुलिस नियमों की अवहेलना करने वालों के लगातार चालान कर रही है। यहीं नहीं कोविड-19 नियमों की अवहेलना न हो इसके लिए लोगों को जागरूक भी कर रही है।