आवाज ए हिमाचल
29 जनवरी। ज़िला ऊना के अंतर्गत विधानसभा हरोली के गांव कांगड़ की पंचायत प्रधान नीलम कुमारी के घर कुछ लोगों ने घुसकर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। जानकारी के अनुसार देर रात कुछ युवक गाड़ियों में भर कर आए और प्रधान के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ करने लगे।ये गाडि़यां सड़क के किनारे खड़ी थी। गाड़ियों के शीशे तोड़ने के बाद प्रधान को जान से मारने की धमकी देने लगे । इस झगड़े का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है ।
इस मामले में पुलिस ने फिलहाल दो लोगों के नाम दर्ज किए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अलग अलग राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते है और लंबे समय से इनमें राजनीतिक लड़ाई चल रही है। इस बार प्रधान पद जीत जाने के कारण इस राजनीतिक लड़ाई को हवा मिल गई और इस लड़ाई ने राजनीतिक रूप की बजाए ये भयंकर रूप धारण कर लिया।एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधान की शिकायत पर इस मामले में आकाश ठाकुर और अमन राजपूत के खिलाफ अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। फिलहाल दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है इस मामले में जांच के बाद और भी लोगों के खिलाफ मामले दर्ज हो सकते है ।