आवाज़ ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ में बीड़ बिलिंग घाटी में आज से एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्री-वर्ल्ड कप शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन प्रदेश पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली ने किया। रघुबीर सिंह बाली ने फ्लैग ऑफ करके प्रतियोगिता का आगाज किया।
प्रतियोगिता में देश-विदेश के 132 पायलटों ने पंजीकरण करवाया है, जिसमें से करीब 103 पायलट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। पायलटों को एक विशेष प्रकार के बने गोले के ऊपर लैंड करना होता है, जिसके बाद उन पायलटों को गोले में उतरने के हिसाब से निर्णायक कमेटी के द्वारा नंबर दिए जाते हैं, जिसके बाद पहला, दूसरा और तीसरा स्थान दिया जाता है।
इस प्रतियोगिता में भारत, नेपाल, कज़ाकिस्तान, स्पेन, श्रीलंका के पायलट भाग ले रहे है। प्रतियोगिता में मलेशिया के पायलटों ने भी भाग लेने की रुचि दिखाई थी, लेकिन समय कम होने के चलते उनका वीजा नहीं लगा, जिस कारण वे इसमें भाग लेने नहीं आ सके। इसके साथ रशिया में युद्ध होने के चलते रशियन पायलट भी प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए।
विधायक बाली ने कहा कि अगर मापदंड पूरे हुए तो अक्टूबर माह में यहा पर वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग ने इस प्रतियोगिता के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। इसके साथ खीर गंगा घाट के लिए डेढ़ करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है