आवाज़ ए हिमाचल
परागपुर। मॉडर्न आईटीआई परागपुर में 12 सितंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर सुरजीत ठाकुर ने बताया कि रोजगार मेले में आईटीआई के फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक मोटर व्हीकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक ट्रेडों से पासआउट उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। मेले में चयनित उम्मीदवारों को लगभग 11000/-से 15000/-रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ कंपनी के नियमानुसार कैंटीन सुविधा, वर्दी, जूते और छुट्टियां भी मिलेंगी। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी में नियमित आधार पर रखा जाएगा।
प्रधानाचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक अभ्यर्थी अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आईटीआई के प्रांगण में 12 सितंबर को सुबह 10 बजे पहुंच जाएं।