आवाज ए हिमाचल
19 फरवरी।शाहपुर मैदान में चल रही शहीद राजीव मेमोरियल कप पर कांगड़ा की टीम ने कब्जा जमा लिया।कांगड़ा की टीम ने कैरी को हराकर जीत हासिल की।प्रतियोगिता के फाइनल मैच में करतार मार्किट के मालिक व समाजसेवी लम्बरदार अभिषेक ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए,जबकि शहीद राजीव के पिता मेहर सिंह,कैरी पंचायत के प्रधान विनोद कुमार,उप प्रधान करतार सिंह विशेष तौर पर मौजूद रहे।
फाईनल मैच में कांगड़ा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया तथा चार विकेट पर 164 रन मारे।कांगड़ा की तरफ से शौरभ ने 24 गेंद में 52 रन मारे,श्रेय ने 31 व अरुण ने 35 रन मारे।कैरी की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए केवल 112 रन ही बना पाई।मैन ऑफ दी मैच व मैन ऑफ दी सीरीज़ अभी को दिया गया।
मुख्यतिथि ने विजेता टीम को 11 हज़ार व उप विजेता टीम को 51सौ रुपए नकद राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस मौके पर अभिषेक ठाकुर ने विजेता,उप विजेता टीम को बधाई देते हुए आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए खेल की तरफ ध्यान देना चाहिए।उन्होंने शहीद राजीव को याद करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।
उन्होंने आयोजकों को अपनी तरफ से 51सौ रुपए भेंट किए।इस दौरान शहीद के पिता मेहर सिंह ने भी आयोजकों को 5100 रुपए भेंट किए।इस मौके पर महेंद्र सिंह,केवल बिट्टू ठाकुर,गोल्डी उपाध्याय, आयोजक महेश नन्हा धीमान,अर्पित,राकेश कुमार,संजीव ठाकुर,हर चरण सिंह छिंदा सहित कई लोग मौजूद रहे।