कांगड़ा जिले के राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले में 882 युवाओं ने करवाया पंजीकरण

Spread the love

 शाहपुर आईटीआई में 218 युवाओं का विभिन्न कंपनियों में हुआ चयन

आवाज़ ए हिमाचल

सचिन संतोषी, शाहपुर।

22 अप्रैल। जिला कांगड़ा की सबसे बड़े औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शाहपुर (ग्रेड-ए) में अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में पीपी शर्मा निदेशक राजीव गांधी इंजीनियरिंग काॅलेज नगरोटा बगवां ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की।

इस अप्रेंटिसशिप मेले की आयोजन इंजीनियर संजीव सहौत्रा प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर द्वारा की गई, जिसमें प्रीतम चैधरी चेयरमेन आईएमसी आईटीआई शाहपुर, एम.आर. शर्मा व विभिन्न आईटीआई से आए प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

प्रधानाचार्य संजीव सहो़त्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के इस राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले के आयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि पीपी शर्मा ने भी इस अप्रेंटिसशिप मेले के बारे में विभिन्न आईटीआई से आए प्रधानाचार्यों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को रू-ब-रू करवाया तथा इस मेले के सफल आयोजन के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

इसी बीच स्टेट राज्य समन्वयक एचपीकेवीएन श्री नवीन शर्मा ने भी आईटीआई शाहपुर में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

संजीव सहोत्रा जी ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पीपी शर्मा जी को शाल व टोपी पहनाकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि द्वारा रिबन काटकर इस मेले का शुभारम्भ किया। कांगड़ा जिले में आयोजित अप्रेंटिसशिप मेले में लगभग 882 के करीब युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया। गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कौशल भारत, सशक्त मिशन, प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) के सहयोग से आज औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।

इस अप्रेंटिसशिप में एसएस ट्रायम्फ प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़, हेल्थकैप्स इंडिया लिमिटेड नवांशहर, टीमलीज एजुकेशन फाउंडेशन, जे एंड टी मैनेजमेंट लिमिटेड सर्विसेज मोहाली, टीडीएस ग्रुप लुधियाना, रेकिट बेंकिजर हेल्थकेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, इंडो फार्मा बद्दी तथा कई अन्य नेशनल व इंटरनेशनल कंपनियों इंटरव्यू के माध्यम से आॅन स्पाॅट 218 युवाओं को अप्रेंटिसशिप करने का मौका दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में आईटीआई के ग्रुप अनुदेशक मनोज ठाकुर ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया।

दूर-दूर से विभिन्न व्यवसायों से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों ने इस अप्रेंटिसशिप मेले में आकर अपना पंजीकरण करवाया ताकि इससे भविष्य में होने वाले अवसर का लाभ उन्हें मिल सके। प्रधानाचार्य संजीवने यह भी कहा कि विभिन्न व्यवसायों से उत्र्तीण बेरोजगार प्रशिक्षणार्थी के लिए यह एक अच्छा अवसर था। यह अप्रेंटिसशिप मेला पूरी तरह निःशुल्क था किसी भी प्रार्थी से इसके एवज में कोई शुल्क नहीं लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *