आवाज ए हिमाचल
30 जून। कोविड महामारी के दौर में कांगड़ा जिला के गरीब रेखा से नीचे रहने वाले छह लाख 59 हजार 738 लोगों को जुलाई माह में तीन किग्रा प्रति व्यक्ति गंदम व दो किग्रा चावल की दर से 1943 मीट्रिक टन गन्दम व 1362 मीट्रिक टन चावल का वितरण डिपुओं के माध्यम से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से निर्धन लोगों को निशुल्क गेहूं तथा चावल भी सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है ताकि गरीब एवं निर्धन परिवारों को रोजी रोटी की उपयुक्त व्यवस्था हो सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नवंबर माह तक निशुल्क राशन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कांगडा में माह मई 2021 में इस योजना के अंर्तगत कार्यरत उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 2030 मीट्रिक टन मुफ्त गंदम व 1427 मीट्रिक टन चावल पात्र लोगों को उपलब्ध करवाये गये हैं इसी प्रकार जून 2021 के दौरान 1961 मीट्रिक टन मुफ्त गंदम व 1395 मीट्रिक टन मुफ्त चावल का वितरण पात्र लोगों को उनको देय निर्धारित मासिक कोटे के अतिरिक्त किया गया है।