कांगड़ा: जवाली के हरनोटा में ‘लव जिहाद’ पर बवाल, पुलिस ने लड़की परिजनों को सौंपी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जवाली। जवाली विधानसभा क्षेत्र के अधीन पंचायत हरनोटा में मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा हिन्दू समुदाय की लड़की को भगा ले जाने पर रविवार को लोगों का गुस्सा भड़क उठा। पंचायत प्रधान रक्षा देवी और युवा पंकज गुलेरिया, रणवीर सिंह के नेतृत्व में हरनोटा में 200 के करीब लगभग लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस बीच, पुलिस ने लड़की की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे ढूंढ़कर परिजनों को सौंप दिया है। सोमवार को लड़की के बयान होंगे।

लोगों ने कहा कि ऐसी हरकतों को हिन्दू समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब हिन्दू समुदाय की लड़कियों को भगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। लोगों ने पंचायत से भी मांग की है कि उक्त युवक के परिवार को पंचायत में मिलने वाली सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए। साथ ही मुस्लिम परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी उठाई गई है। पंचायत प्रधान रक्षा देवी ने कहा कि आगामी दो दिनों में सभी पंचायत वासियों को बुलाकर प्रस्ताव डालकर लोगों के साथ सलाह मशविरा करके ही कोई आगामी कार्रवाई की जाएगी।

 भारी पुलिस बल तैनात

डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा के नेतृत्व में गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन लोग शांत नहीं हो रहे थे। डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा ने कहा कि लड़की के परिवार वालों ने 2 अगस्त को लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिस पर पुलिस ने लड़की की मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसे बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *