कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक ने किया पंचायत फस्टे में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

              बबलू गोस्वामी ( नादौन )

28 दिसंबर । आज उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत फस्टे में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक शाखा बड़ा द्वारा नावार्ड एवम जोनल कार्यालय गलोड़ के सौजन्य से वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक शाखा बड़ा के शाखा प्रबंधक मनोहर धीमान विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त इस शिविर में ग्राम पंचायत फस्टे के प्रधान तिलक राज, उपप्रधान चुनी लाल वार्ड प्रतिनिधि नीलम कुमारी, बंदना,अमरजीत,आशा कुमारी,सुषमा देवी, चमन लाल, मीरा कुमारी, एवम काफी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे ।

शिविर में बैंक शाखा प्रबंधक मनोहर धीमान ने उपस्थित पंचायत वासियों को केंद्र सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से चलाई गई विभिन्न प्रकार की योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पैंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इसके अतिरिक्त मनोहर धीमान द्वारा बैंक फ्रॉड से हम कैसे बच सकते है के बारे में भी लोगों को विस्तार से समझाया । धीमान ने पंचायत वासियो से आग्रह किया कि केंद्र सरकार ने जो लोगों की सुविधाओं के लिए बैंक के माध्यम से जो योजनाएं चलाई है। वे उनका भरपूर फ़ायदा उठाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *