आवाज़ ए हिमाचल
03 मार्च। नाबार्ड व वितीय साक्षरता केंद्र गलोड़ के सौजन्य से कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक शाखा बड़ा द्वारा उपमंडल नादौन की पंचायत चौडू में वितीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । पंचायत चौडू के गांव चोआ चुकराला में आयोजित इस शिविर में कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक शाखा बड़ा के बैंक प्रबंधक मनोहर लाल धीमान के अतिरिक्त ग्राम पंचायत चौडू की प्रधान इंदु बाला, उप प्रधान विकास बलोरिया, बार्ड प्रतिनिधि, पवन कुमार, सुलोचना देवी, जीवना, जमील खान, रेशमा, सरोज कुमारी, मनोज कुमार के अतिरिक्त पंचायत के लगभग 150 लोगों ने भाग लिया।
शिविर में बैंक शाखा प्रबंधक मनोहर लाल धीमान ने उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार द्वारा बैंक के माध्यंम से चलाई गई प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं पंचायत वासियों से इन योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का आग्रह किया । इस दौरान मनोहर लाल धीमान द्वारा वर्तमान समय में जिस तरह से एटीएम कार्ड का फ़्रॉड किया जा रहा है उससे बचने के उपाय भी बताए । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कोई भी बैंक का नाम लेकर आपसे एटीएम का पासवर्ड मांगे तो कभी भी अपना पासवर्ड किसी को भूल कर भी नहीं बताना क्योंकि बैंक के नाम पर जो फोन किये जाते हैं वह पूर्ण रूप से फ़्रॉड होते हैं । शिविर के दौरान बैंक द्वारा वर्तमान समय मे कोरोना महामारी के चलते उपस्थित लोगों को मास्क व सेनेटाइजर भी वितरित किये तथा उपस्तिथ लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित माप दंडों का पालन करने का आग्रह किया ।