आवाज़-ए-हिमाचल
12 नवम्बर : नई पेंशन स्कीम के कर्मचारियों ने आज जिला कांगड़ा के सरकारी कार्यालयों में गेट मीटिंग कर नई पेंशन स्कीम का विरोध किया।नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिन्दर मन्हास व महासचिव अनीश धीमान ने बताया कि राज्य कार्यकरिणी के दिशानिर्देश अनुसार आज पूरे
हिमाचल के कर्मचारी गेट मीटिंग कर रहे हैं और नई पेंशन स्कीम का विरोध दर्ज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा के 20 खंडों में एसोसिएशन की कार्यकारणी इस मीटिंग को सफल बनाने में लगी हुई थी तथा लगभग हर विभाग के सरकारी कार्यालय में यह मीटिंग आज भोजन अवकाश के समय में की गई,
जिसमे कर्मचारियों के साथ उसी कार्यालय के अधिकारी भी शामिल रहे। जिला प्रधान ने कहा कि अगर सरकार ने इस स्कीम को तत्काल बन्द नही किया तो आगामी 24 नवंबर को पूरे हिमाचल के कर्मचारी पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे।