आवाज़ ए हिमाचल
05 अप्रैल। कांगड़ा की जिला परिषद उपाध्यक्ष स्नेह लता परमार ने कोविड-19 टीकाकरण के तहत वैक्सीन की पहली डोज ली। इस दौरान स्नेह लता परमार ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर सरकार की यह बहुत ही अच्छी पहल है। उनका मानना है कि सभी को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कोरोना का टीका लगवाने के बाद वह अपने आप में काफी राहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान किया कि कोरोना वैक्सीन लगवाएं। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए एहतियात बरतें।मास्क पहनें, बार बार हाथ धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें व भीड़ से दूर रहें। यही कोरोना से बचाव के उपाय हैं। कोरोना से बचाव के लिए इन उपायों को जरूर आजमाएं। सरकार की ओर से वैक्सीन लगवाने की सुविधा दी जा रही है और सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
प्रदेश सरकार ने कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन में तेजी लाई है। लेकिन उसके साथ ही कोरोना के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक सप्ताह में काफी इजाफा हुआ है जिसके चलते एक बार फिर से लोग डरने शुरू हो गए हैं। सिविल अस्पताल जवाली में कोरोना वैक्सिनेशन के तहत 45वर्ष से अधिक आयु के 100 से अधिक लोगों को वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया। इंजेक्शन लगाने के बाद उनको ऑब्जर्वेशन के लिए बैठाया गया तथा बार-बार सभी को उनकी तबीयत के बारे में पूछा गया। एसएमओ जवाली डॉ अमन दुबे ने बताया कि सिविल अस्पताल जवाली में में सौ से अधिक लोगों को वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया है तथा आगे भी यह क्रम जारी रहेगा।