आवाज़ ए हिमाचल
बबलू सूर्यवंशी, शाहपुर। शाहपुर नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर जिला कांगड़ा के अलग-अलग कार्यालयों के हजारों कर्मचारियों ने बुधवार को अपने सेवा स्थल पर लड्डू बांटकर पुरानी पेंशन बहाली (ओपीएस) की खुशी जाहिर की।
इस आशय की जानकारी देते हुए कांगड़ा जिला प्रधान रजिंदर मन्हास ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली पर हर वर्ग का कर्मचारी खुश है, क्योंकि वर्तमान प्रदेश सरकार ने यह लाभ एक लाख पैतीस हजार परिवारों को प्रदान किया है, इसलिए आज जिला कांगड़ा के हर कार्यालय में कर्मचारियों ने लड्डू बांट खुशियां बांटी और सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए आभार प्रकट किया।
जिला प्रधान ने कहा कि इसी सप्ताह महासंघ को पूर्ण विश्वास है की एसओपी जारी हो जाएगी। मन्हास ने बताया कि सरकार के लिए आभार समारोह महासंघ ने अप्रैल माह में जिला कांगड़ा में रखा है, जिसमें पूरे हिमाचल के लगभग एक लाख कर्मचारी भाग लेंगे।